Computer, News, Current affairs, Tech News, General knowledge, Technology, Whatsapp updated, Life Styles, Health and fitness, etc.

Breaking

Sunday, April 21, 2019

Current affairs 19 april

वह भारतीय उद्योगपति जिन्हें हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है – मुकेश अंबानी

•    भारत-वियतनाम के मध्य संपन्न हुए दूसरे नौसेनिक युद्धाभ्यास में भारत के इस समुद्री जहाज को शामिल किया गया था – आईएनएस कोलकाता

•    नासा का वह मिशन जिसके द्वारा यह पता लगाया गया कि शनि ग्रह के चांद टाइटन पर मीथेन की गहरी झीलें भी मौजूद हैं – कैसिनी

•    वह स्थान जहां यमुना को दूषित करने वाली 46 औद्योगिक इकाइयों सहित 378 को नोटिस दिया गया है – गुरुग्राम

•    वह स्थान जहां हाल ही में Resilient Cities Asia-Pacific congress का आयोजन किया गया – नई दिल्ली

•    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक जिस ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं- शनि

•    जिस देश के चांगी एयरपोर्ट पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल (131 फीट ऊंचा) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है- सिंगापुर

•    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की जितने सीटों के लिए मतदान 18 अप्रैल 2019 को शुरू हो गया-95

•    हाल ही में जिस देश ने फिर एक नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का परीक्षण किया- उत्तर कोरिया

•    भारतीय पहलवाल बजरंग पुनिया ने पुरूषों की जितने किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में फिर से विश्व में पहला स्थान हासिल किया-65

No comments:

Post a Comment