16 JULY 2019 CURRENT AFFAIRS IN HINDI QUIZ || Top Current Affairs Quiz: 15 July 2019
16 JULY 2019 CURRENT AFFAIRS IN HINDI QUIZ || Top Current Affairs Quiz: 15 July 2019 |
नमस्कार दोस्तों । स्वागत है आपका EDUCATION FINE पर । उम्मीद है आपकी पढाई अच्छी चल रही होगी । फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर चल रहा है । ऐसे में सभी को सफलता की उम्मीद होती है, लेकिन वह तब मिलती है जब हम लगातार पढाई करते हैं और सही दिशा में करते हैं। यहां इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं CTET सीटेट, REET रीट, RTET आरटेट, HTAT एचटेट, STET एसटेट, CGTET सीजीटेट, UPTET यूपीटेट की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्नोत्तर । ये वे प्रश्न हैं जो लगातार पूछे जाते रहे हैं । टेट ही नहीं ये प्रश्न आपको शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी देखने को मिलेंगे । बस आपको करना इतना है केवल इस ब्लाॅग को प्रतिदिन 10 मिनट देने हैं । ऐसा लगातार करना है। कुछ ही दिन में आप देखेंगे कि आपको सब याद रहने लगा है और आपको सभ प्रश्न स्लेबस के अनुसार मिल रहे हैं। हमारी कोशिश है सभी भाई-बहिनों को महंगी कोचिंग से बचाना और महंगी पुस्तकों से दूर रखना हैं।।🙏🙏
1. इंग्लैंड ने निम्न में से किस देश को हराते हुए पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता?
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. भारत
d. श्रीलंका
2. हाल ही में किसे विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है?
a. अंशुला कांत
b. राहुल सचदेवा
c. अमृता कांत
d. अंशुला सचदेवा
3. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप तुर्की पहुँचने पर किस देश द्वारा प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है?
a. चीन
b. नेपाल
c. जापान
d. अमेरिका
4. भूटान और किस देश के मध्य व्यापार को सहज बनाने के उद्देश्य से भारत ने ब्रह्मपुत्र नदी में आवागमन के लिये एक जलमार्ग खोला है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. नेपाल
5. हाल ही में किये गए एक अध्ययन के अनुसार, किस देश में जलवायु परिवर्तन केवल पारिस्थितिकी तंत्र के लिये ही खतरा नहीं है, बल्कि इससे पुरातात्विक इमारतों एवं स्थलों को भी क्षति पहुँच रही है?
a. ग्रीनलैंड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. कनाडा
d. स्पेन
16 JULY 2019 CURRENT AFFAIRS IN HINDI QUIZ || Top Current Affairs Quiz: 15 July 2019
6. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने रॉजर फेडरर को हराकर लगातार दूसरा विंबलडन खिताब जीत लिया है?
a. रोहन बोपन्ना
b. नोवाक जोकोविच
c. केविन एंडरसन
d. केई निशिकोरी
7. निम्न में से कौन सा देश आईसीसी विश्व कप 2023 के 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा?
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्लैंड
d. वेस्टइंडीज
8. हाल ही में किस राज्य में निपाह वायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है?
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. ओडिशा
d. तेलंगाना
9. हाल ही में किस वेबसाइट द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं?
a. अमेज़न डॉट कॉम
b. ब्लैक पेंगुइन डॉट कॉम
c. एल डोराडो डॉट कॉम
d. वेदर डॉट कॉम
10. नीलगिरि के जंगलों में करीब कितने प्रतिशत रॉक पेंटिंग्स (शैल चित्रकला) मानवीय हस्तक्षेप के कारण नष्ट हो रही है?
a. 10 प्रतिशत
b. 20 प्रतिशत
c. 40 प्रतिशत
d. 80 प्रतिशत
आपके लिए- इस रिपोर्ट के पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है या किसी और विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे
Writer- sanni kumar gupta
Goo
ReplyDelete