WhatsApp के फोटोज-वीडियोज से हैं परेशान, तो कर दें एक सेटिंग, हो जाएं बेफिक्र
whatsapp settings media auto download |
Multimedia मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप आज हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा हो गया है लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि व्हाट्सऐप हमारे स्मार्टफोन की मेमोरी को सबसे ज्यादा खा रहा है। ऐसे में 64 जीबी की स्टोरेज होने के बावजूद लोगों के स्मार्टफोन की स्टोरेज बहुत ही जल्द फुल हो जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण व्हाट्सऐप मीडिया ऑटो डाउनलोड है तो चलिए आज हम आपको इस मेमोरी की समस्या से निपटने का तरीका बताते हैं।
Whatsapp update click hear
व्हाट्सऐप के कारण क्यों फुल हो रही है स्मार्टफोन की स्टोरेज?
जरा यहाँ भी पढ़िये।।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अधिकतर लोगों के व्हाट्सऐप ऐप में मीडिया डाउनलोड ऑटो मोड पर है। ऐसे में व्हाट्सऐप पर आने वाले फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और ऑडियो फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड्स हो जाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक के मैसेज आते रहते हैं और यही मैसेज आपके फोन की स्टोरेज को फुल कर देते हैं। अगली स्लाइड में जानें ऑटो डाउनलोड बंद करने का तरीका...
यदि आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अधिकतर लोगों के व्हाट्सऐप ऐप में मीडिया डाउनलोड ऑटो मोड पर है। ऐसे में व्हाट्सऐप पर आने वाले फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और ऑडियो फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड्स हो जाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक के मैसेज आते रहते हैं और यही मैसेज आपके फोन की स्टोरेज को फुल कर देते हैं। अगली स्लाइड में जानें ऑटो डाउनलोड बंद करने का तरीका...
एंड्रॉयड फोन के लिए
इसके बाद डाटा एंड स्टोरज में जाएं
और फिर मीडिया ऑटो डाउनलोड में जाकर से अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स करें।
इसके जैसा अनचेक कर दें।।
इसमें आपको तीन विकल्प 1. जब आप मोबाइल डाटा का उपयोग कर रहो हों. 2. जब वाई-फाई से जुड़े है और 3. जब आप रोमिंग पर हों.। इन तीनों विकल्प में से पहले विकल्प का चयन करें और उसमें से डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करके ओके कर दें। ऐसे में डॉक्यूमेंट फाइल को छोड़कर कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी। इसका फायदा यह है कि डॉक्यूमेंट फाइल लोग बहुत ही कम भेजते हैं। इस स्टेप को फॉलो करें.. WhatsApp > > Settings > Data and Storage usage.
यदि आप ऊपर बताए गए ट्रिक से काम लेना नहीं चाहते हैं तो फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको हर सप्ताह फोन की गैलरी में जाकर व्हाट्सऐप के फोल्डर से फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल डिलीट करनी होगी। बाकि आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं जिसे व्हाट्सऐप ने खुद बनाया है।
Writer.. sanni kumar gupta
और फिर मीडिया ऑटो डाउनलोड में जाकर से अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स करें।
इसके जैसा अनचेक कर दें।।
इसमें आपको तीन विकल्प 1. जब आप मोबाइल डाटा का उपयोग कर रहो हों. 2. जब वाई-फाई से जुड़े है और 3. जब आप रोमिंग पर हों.। इन तीनों विकल्प में से पहले विकल्प का चयन करें और उसमें से डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करके ओके कर दें। ऐसे में डॉक्यूमेंट फाइल को छोड़कर कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी। इसका फायदा यह है कि डॉक्यूमेंट फाइल लोग बहुत ही कम भेजते हैं। इस स्टेप को फॉलो करें.. WhatsApp > > Settings > Data and Storage usage.
यदि आप ऊपर बताए गए ट्रिक से काम लेना नहीं चाहते हैं तो फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको हर सप्ताह फोन की गैलरी में जाकर व्हाट्सऐप के फोल्डर से फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल डिलीट करनी होगी। बाकि आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं जिसे व्हाट्सऐप ने खुद बनाया है।
Writer.. sanni kumar gupta
No comments:
Post a Comment