सीवान में वशी अहमद हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी
हसनपुरा (सीवान) : एमएचनगर थाने के पियाउर गांव निवासी सह आजाद ईंट भट्ठे के संचालक वशी अहमद हत्याकांड के गवाह सह उनके भतीजे की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर पहुंच इस घटना को अंजाम दिया. वशी अहमद के भतीजे को दो गोली मारने के बाद अपराधियों ने बम से भी हमला किया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गोली व बम चलने की आवाज सुन मजदूर व अन्य भागते हुए पहुंचे, तो देखा कि अली अहमद खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे पड़े.इसके बाद उनकी मौत हो गयी.
Sanni kumar gupta
No comments:
Post a Comment