Computer, News, Current affairs, Tech News, General knowledge, Technology, Whatsapp updated, Life Styles, Health and fitness, etc.

Breaking

Sunday, June 30, 2019

सीवान में वशी अहमद हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या

सीवान में वशी अहमद हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी



हसनपुरा (सीवान) : एमएचनगर थाने के पियाउर गांव निवासी सह आजाद ईंट भट्ठे के संचालक वशी अहमद हत्याकांड के गवाह सह उनके भतीजे की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर पहुंच इस घटना को अंजाम दिया. वशी अहमद के भतीजे को दो गोली मारने के बाद अपराधियों ने बम से भी हमला किया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गोली व बम चलने की आवाज सुन मजदूर व अन्य भागते हुए पहुंचे, तो देखा कि अली अहमद खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे पड़े.इसके बाद उनकी मौत हो गयी.


Sanni kumar gupta

No comments:

Post a Comment