13 july current affairs in hindi gk quiz
नमस्कार दोस्तों । स्वागत है आपका EDUCATION FINE पर । उम्मीद है आपकी पढाई अच्छी चल रही होगी । फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर चल रहा है । ऐसे में सभी को सफलता की उम्मीद होती है, लेकिन वह तब मिलती है जब हम लगातार पढाई करते हैं और सही दिशा में करते हैं। यहां इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं CTET सीटेट, REET रीट, RTET आरटेट, HTAT एचटेट, STET एसटेट, CGTET सीजीटेट, UPTET यूपीटेट की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्नोत्तर । ये वे प्रश्न हैं जो लगातार पूछे जाते रहे हैं । टेट ही नहीं ये प्रश्न आपको शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी देखने को मिलेंगे । बस आपको करना इतना है केवल इस ब्लाॅग को प्रतिदिन 10 मिनट देने हैं । ऐसा लगातार करना है। कुछ ही दिन में आप देखेंगे कि आपको सब याद रहने लगा है और आपको सभ प्रश्न स्लेबस के अनुसार मिल रहे हैं। हमारी कोशिश है सभी भाई-बहिनों को महंगी कोचिंग से बचाना और महंगी पुस्तकों से दूर रखना हैं।।🙏🙏
13 july current affairs in hindi gk quiz
|
यहां भी पढ़े।
UGC RESULTS CHEK HERE
1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है?
a. श्रीलंका
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान
2. 10वीं कृषि जनगणना (2015-16) के अनुसार कृषि में महिलाओं का परिचालन स्वामित्त्व वर्ष 2010-11 के 13% से बढ़कर वर्ष 2015-16 में कितना प्रतिशत हो गया है?
a. 15 प्रतिशत
b. 16 प्रतिशत
c. 14 प्रतिशत
d. 18 प्रतिशत
3. केंद्रीय कैबिनेट ने व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थल स्थिति से संबंधित कितने केंद्रीय श्रम कानूनों को मिलाकर एक संहिता बनाने से जुड़े विधेयक को मंज़ूरी दे दी है?
a. 15
b. 12
c. 10
d. 13
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों को 7-7 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का फैसला किया है?
a. आंध्र प्रदेश
b. बिहार
c. झारखंड
d. गुजरात
5. धाविका दुती चंद ने इटली में आयोजित 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में निम्न में से कौन सा पदक जीत लिया है?
a. रजत पदक
b. कांस्य पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं
13 july current affairs in hindi gk quiz
6. हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत-आसियान त्रिगुट (Troika) व्यापार मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई?
a. नई दिल्ली
b. माले
c. सिंगापुर
d. इस्तांबुल
7. भारत में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
a. मुंबई
b. कोच्चि
c. वड़ोदरा
d. चंडीगढ़
8. हाल ही में किस भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. युवराज सिंह
c. दिनेश कार्तिक
d. हरभजन सिंह
9. किस राज्य सरकार ने अभिनेता-फिल्मकार-लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है?
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. आंध्रप्रदेश
d. केरल
10. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके नेता आर.वी. जानकीरमन का निधन हो गया?
a. तेलंगाना
b. आंध्रप्रदेश
c. गोवा
d. पुद्दुचेरी
आपके लिए- इस रिपोर्ट के पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है या किसी और विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे
Writer.sanni kumar gupta
No comments:
Post a Comment