Computer, News, Current affairs, Tech News, General knowledge, Technology, Whatsapp updated, Life Styles, Health and fitness, etc.

Breaking

Wednesday, July 10, 2019

बिहार: गोपालगंज में सीवान के अपराधी को गोलियों से भूना, मची सनसनी पढ़े पूरी ख़बर

बिहार: गोपालगंज में सीवान के अपराधी को गोलियों से भूना, मची सनसनी पढ़े पूरी ख़बर

Bihar news,siwan news,
गोपालगंज में सीवान के अपराधी को गोलियों से भूना




गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के सोहागपुर पंडितपुरा गांव में मंगलवार की शाम सीवान के अपराधी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक सीवान जिले के सियाड़ी गांव का ज्ञानदेव पूरी था। हत्या की सूचना मिलने पर हथुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया गया है कि ज्ञानदेव पूरी किसी काम से हथुआ आया था। इस बीच बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। फायरिंग के बाद वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपके लिए- इस रिपोर्ट के पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है या किसी और विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे

Writer, sanni kumar gupta

No comments:

Post a Comment