GK के 15 सवाल - Interesting GK - Quiz - Interesting General Knowledge - GK Quiz -Paheliyan - GK
नमस्कार दोस्तों । स्वागत है आपका EDUCATION FINE पर । मैं सन्नी कुमार गुप्ता उम्मीद करता हु की आपकी पढाई अच्छी चल रही होगी । फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर चल रहा है । ऐसे में सभी को सफलता की उम्मीद होती है, लेकिन वह तब मिलती है जब हम लगातार पढाई करते हैं और सही दिशा में करते हैं। यहां इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं CTET सीटेट, REET रीट, RTET आरटेट, STET एसटेट, CGTET सीजीटेट, UPTET यूपीटेट की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्नोत्तर । ये वे प्रश्न हैं जो लगातार पूछे जाते रहे हैं । टेट ही नहीं ये प्रश्न आपको शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी देखने को मिलेंगे । बस आपको करना इतना है केवल इस ब्लाॅग को प्रतिदिन 10 मिनट देने हैं । ऐसा लगातार करना है। कुछ ही दिन में आप देखेंगे कि आपको सब याद रहने लगा है और आपको सभ प्रश्न स्लेबस के अनुसार मिल रहे हैं। हमारी कोशिश है सभी भाई-बहिनों को महंगी कोचिंग से बचाना और महंगी पुस्तकों से दूर रखना हैं।।🙏🙏
आइये शुरू करे।
1.पानी मे रहने वाला सबसे बड़ा जीव कौन सा होता है।
2. वह कौन सा पक्षी है जो घोसला नहीं बनाता है।
उत्तर- कोयल
3. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था।
उत्तर- 1949 को
4.वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है और बच्चे की तरह रोता है।
उत्तर- भालू
5. राषटीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है।
उत्तर- प्रधानमंत्री
6.भारत की राष्ट्रीय आप मे सर्वाधिक योगदान किसका है।
उत्तर- वन निर्माण की
7. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी हैं।
उत्तर- नीति आयोग की
8. अंतरास्ट्रीय व्यपार सम्बधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन हैं।
उत्तर- विश्व बैंक
9. Mms का फूल फॉर्म क्या होता है।
उत्तर- Multimedia massaging service
10. भारत किस उधोग क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है।
उत्तर- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
11.उपभोक्ता आंदोलन का पर्वत्रक किसको माना जाता है।
उत्तर- राडार नाडार को
12.उपभोक्ता जागरूक आंदोलन की सुरुवात किस देश में हुई थी।
उत्तर- इंग्लैंड में
13.भारत की वृतीय राजधानी किस शहर को कहा जाता है ।
उत्तर- मुम्बई को
14. 15 वी लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं।
उत्तर- मीरा कुमार
15. उस चीज का नाम बताओ जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखती है।
उत्तर- हरी मिर्च
आपके लिए- इस रिपोर्ट के पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है या किसी और विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे
Writer. Sanni kumar gupta
No comments:
Post a Comment