Computer, News, Current affairs, Tech News, General knowledge, Technology, Whatsapp updated, Life Styles, Health and fitness, etc.

Breaking

Saturday, July 6, 2019

whatsapp par group kaise banaye

Whatsapp Par ek settings kar lo koi aapko groups me ad nahi kar payega


Whatsapp par full dp kaise lagaye ,whatsapp par full dp kaise lagaye hindi me


मल्टीमीडिया मैसेज भेजने के लिए आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल होता है। व्हाट्सएप पर हम आए दिन तमाम तरह के मैसेज भेजते हैं। व्हाट्सएप पर कई सारे हमारे ग्रुप्स भी होते हैं जिनमें हम भी मैसेज भेजते हैं और दूसरे भी भेजते हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब हो जाती है जब कोई भी हमें किसी ग्रुप में एड कर देता है। तो अब सवाल यह है कि इस मुसीबत से कैसे निकला जाए। चलिए हम आपको इसका एक तरीका बताते हैं|

सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से अपडेट करें। इसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं!
सबसे पहले Account पर क्लिक करे ।



अब सेटिंग्स में Privacy पर क्लिक करें।



अब ग्रुप्स के बटन पर क्लिक करें।



इसके बाद आपको तीन विकल्प Everyone, My Contacts और Nobody दिखेंगे। अब यहां से आपको उस विकल्प को चुनना है जिसे आप चाहते हैं।


यदि आप चाहते हैं कि किसी भी ग्रुप में आपको कोई भी एड ना कर पाए तो तीसरे विकल्प Nobody को चुनें। Nobody चुनने के बाद यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन आपको ग्रुप में एड करना चाहता है तो वह पहले आपको इनवाइट भेजेगा। उसके बाद आपकी ओर से ओके किए जाने के बाद ही वह आपको ग्रुप में एड कर पाएगा।

Click hear whatsapp updated

Writing.. sanni kumar gupta

1 comment: